Actress Rubina Dilaik reached the village, food cooked on the stove, fans were impressed by seeing her in hill clothes

नयी दिल्ली : रुबीना दिलाइक हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं। अक्सर एक्ट्रेस अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर अपने होमटाउन चली जाती हैं. एक्ट्रेस अपने गांव पहुंचने के बाद हमेशा अपने अवतार में नजर आती हैं. इस बार भी रुबीना हिमाचली लुक में नजर आईं।

रुबीना ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह चूल्हे पर फूंक मारती, खाना बनाती और खाती नजर आ रही हैं। रुबीना इस वीडियो में हिमाचल का ट्रेडिशनल सूट-सलवार पहने नजर आ रही हैं। वहीं एक्ट्रेस ने सिंदूर-बिंदी भी लगाई हुई है। इतना ही नहीं इस दौरान रुबीना हाथ में चम्मच लेकर मजे से आग पर पके शकरकंद को खाती नजर आ रही हैं.

रुबीना दिलैक (@rubinadilaik) द्वारा साझा की गई एक पोस्ट

रुबीना को कंट्री लाइफ एन्जॉय करते देख फैन्स भी काफी इंप्रेस हुए और कमेंट कर एक-दूसरे से पूछने लगे कि एक्ट्रेस क्या खा रही हैं? कई लोगों ने एक-दूसरे को जवाब दिया कि वह शकरकंद खा रही हैं। वहीं, कई लोगों ने इसके लिए अलग-अलग नाम सुझाए।

रुबीना दिलैक (@rubinadilaik) द्वारा साझा की गई एक पोस्ट

वहीं रुबीना की खूबसूरती पर कई लोग फिदा हो गए थे। फैन्स ने कमेंट कर कहा- हम आपकी सादगी की तारीफ कैसे कर सकते हैं। वैसे ये पहली बार नहीं है जब रुबीना ने इस तरह विलेज लाइफ को एन्जॉय किया हो. इससे पहले भी एक्ट्रेस कई बार अपने खेतों की तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं। ऐश्वर्या राय ने तोड़ी बोल्डनेस की सारी हदें, लाइट फैब्रिक की ऐसी ड्रेस पहन मचाया हंगामा

Also Read  Jhanvi Kapoor was seen escaping from the camera late at night, wearing such a dress became a victim of Oops Moment as soon as it was lighted

Leave a Comment