Actress Sana Khan will become the mother of the first child, wrote a post after telling the good news, prayed

नयी दिल्ली : टेलीविजन-बॉलीवुड एक्ट्रेस सना खान ने साल 2020 में इंडस्ट्री छोड़कर अल्लाह की राह पर चलने का फैसला किया था। इन दिनों वह अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सना ने बताया कि वह प्रेग्नेंट हैं और जून में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। सना ने प्रेग्नेंसी अनाउंस करने के बाद होने वाले बेबी के लिए पहला पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, अल्लाह का शुक्र है। हम तीनों को अपनी विशेष प्रार्थनाओं में याद रखें।

सैय्यद सना खान (@sanakhaan21) द्वारा साझा की गई एक पोस्ट

सना ने 2020 में बिजनेसमैन और मुस्लिम धर्मगुरु अनस से शादी की थी। शादी के दो साल बाद वह मां बनने वाली हैं। प्रेग्नेंसी ने उनकी खुशी को दोगुना कर दिया है। तस्वीर में सना खान के चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो नजर आ रहा है। फैंस पूर्व एक्ट्रेस को मां बनने की बधाई दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि भगवान आपको सारी खुशियां दे। सना खान के फैन्स उनकी खुशी में शामिल होते नजर आए. कई प्रशंसकों ने दिल का इमोजी बनाकर मां बनने वाली मां पर प्यार बरसाया।

सैय्यद सना खान (@sanakhaan21) द्वारा साझा की गई एक पोस्ट

हाल ही में एक्टिंग छोड़ने पर बात करते हुए सना ने कहा था, रमजान का महीना चल रहा था, जिसके आखिरी दिनों में मुझे कूड़ा जलता हुआ दिखाई देता था. मैं मदद के लिए चिल्लाता था। ठीक से सो नहीं सका। बुरे सपने आने के बाद ही उन्होंने अपना जीवन बदलने का फैसला किया। सना ग्लैमरस लाइफस्टाइल को छोड़कर हिजाब में रहना चाहती थीं। सना खान का फैसला सही साबित हुआ। उन्हें अल्लाह की इबादत करने में खुशी हो रही है और बेसहारा लोगों की मदद भी कर रही हैं. हिना खान ने पहनी ब्रालेस ट्रांसपेरेंट फ्रंट ओपन ड्रेस, देखकर लोग बोले- ये है उर्फी जावेद पार्ट 2!

Also Read  Pakistani bride did such a dance in front of the guests, Indian boys went crazy after watching the video

Leave a Comment